Search

धनबाद: बीसीसीएल के तीन प्रोजेक्ट अफसरों का तबादला

Dhanbad : बीसीसीएल में तीन प्रोजेक्ट ऑफिसर का तबादला किया गया. इस संबंध में स्थाएपना शाखा के उप-प्रबंधक अभिषेक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. बीसीसीएल सूत्रों के अनुसार सिजुआ एरिया के तेतुलमारी कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर आलमगीर को सिजुआ ऑफिस, सिजुआ एरिया के कनकनी, बासुदेवपुर और लोयाबाद कोलियरी के प्रोजेक्टे ऑफिसर अनिल कुमार सिंह को सिजुआ एरिया के तेतुलमारी कोलियरी और ईजे एरिया, अमलाबाद कोलियरी के प्रोजेक्ट‍ मैनेजर नारायण प्रसाद को सिजुआ एरिया के कनकनी, बासुदेवपुर और लोयाबाद कोलियरी में प्रोजेक्ट ऑफिसर बनाया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp