Tetulmari : तेतुलमारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को सुभाष चौक व तेतुलियाटांड़ अस्पताल के पास छापामारी कर अवैध कोयला लदी तीन बाइक के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा. पकड़े गए तस्करों में वेस्ट मोदीडीह निवासी संजय दास, मोहलीडीह का मो. करीम व खास सिजुआ निवासी विजय कुमार मल्लाह शामिल हैं. तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि इन दिनों तस्कर वेस्ट मोदीडीह की बंद आउटसोर्सिंग से कोयले का चोरी-छिपे उत्खनन करवा रहे हैं. वहां से अवैध कोयले को रात के अंधेरे में बाइक, ट्रक व मारुति वैन से राजगंज के तिलैया स्थित अवैध कोयला डिपो में पहुंचाते हैं.
[wpse_comments_template]