धनबाद : बीबीएमकेयू के तीन छात्र सीएसआईआर नेट-जेआरएफ में सफल
Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट के जूलॉजी विभाग के तीन विद्यार्थियों का चयन सीएसआईआर नेट-जेआरएफ परीक्षा में हुआ है. यह जानकारी विभाग की अध्यक्ष डॉ नविता गुप्ता ने शुक्रवार 25 मार्च को दी. उन्होंने बताया कि तीन विद्यार्थियों में दो विवेक और विकास 2017-19 बैच के हैं, जबकि मोनिका देवरालिया 2018-20 सत्र की है. सभी ने सीएसआईआर नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें से मोनिका का ऑल इंडिया रैंक 40 है. डॉ नविता ने बताया कि विभाग उनकी सफलता पर बधाई देता है, साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है. बधाई देने वालों में डॉ एसके सिन्हा और डॉ एलबी सिंह शामिल थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment