Search

धनबाद : रामनवमी जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर तीन दल पुरस्कृत

Dhanbad : पुराना बाजार चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने, पटाखा नहीं छोड़ने और कांच के खेलों से दूर रहने पर धनबाद के तीन अखाड़ा दलों को पुरस्कृत किया गया. यह जानकारी देते हुए जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अजय नारायण लाल ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों से अखाड़ों का दल निकलकर पुराना बाजार पहुंचा. वहां सभी ने हैरतअगेज करतब दिखाये. करतब दिखाने में लगभग 2 दर्जन से अधिक अखाड़ों का दल शामिल था. [caption id="attachment_287136" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/puraskrit-300x141.jpeg"

alt="" width="300" height="141" /> पुरस्कृत दलों के सदस्य और पदाधिकारी[/caption] इस मौके पर पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बाजार में प्रवेश कर रहे तमाम अखाड़ों से अपील की थी कि जो भी दल पटाखा नही छोड़ेगा, कांच से खेलने वाले खतरनाक खेल से दूर रहेगा और जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखेगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.  इन तमाम शर्तों पर खरा उतरने वाले तीन दलों को पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुरस्कृत किया है. प्रथम पुरस्कार- श्री श्री वीर कुंवर सिंह बर्बरीक दल, रतनजी रोड को दिया गया है, तो द्वितीय पुरस्कार श्री श्री नव युवक शक्ति दल, गांधी रोड तथा तृतीय पुरस्कार श्री श्री वीर एकलव्य दल, पुराना स्टेशन को दिया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-207-players-injured-while-performing-juggling-in-the-old-market-condition-of-two-critical/">धनबाद:

पुराना बाजार में करतब दिखाते 207 खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp