Mahuda : भाटडीह ओपी पुलिस ने रविवार की देर रात हीरक मार्ग पर अवैध कोयला ले जा रहे तीन ट्रकों को पकड़ा. साथ ही भाटडीह के जंगल में एक स्थान पर जमाकर रखा करीब 300 बोरा कोयला भी जब्त किया गया. ओपी प्रभारी बाल मुकुन्द सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को भाटडीह क्षेत्र से तस्करी का कोयला ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर कोयला लोड तीन ट्रकों को जब्त कर लिया. चालक भागने में सफल रहे. तीनों ट्रकों पर करीब 45 टन कोयला लोड था. इसके साथ ही जंगल में बोरियों में भरा करीब 10 टन जब्त किया गया. तीनों ट्रकों के मालिक व चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया गया है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/rob-will-be-built-from-giridih-railway-station-to-jhariyagadi-road/">गिरिडीह
रेलवे स्टेशन से झरियागादी रोड तक बनेगा आरओबी [wpse_comments_template]
धनबाद : महुदा में अवैध कोयला लदे तीन ट्रक जब्त, केस दर्ज

Leave a Comment