Baghmara : बाघमारा के लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत 40 धोड़ा शिव मंदिर के समीप रविवार 30 जनवरी की रात गश्ती के दौरान तीन युवकों को पिस्टल सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों युवक पैदल जा रहे थे. तभी पुलिस गश्ती वाहन 40 नम्बर धोड़ा से गुजर रहा था. गश्ती वाहन को देख तीनों युवक भागने लगे. परंतु पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों में गौतम कुमार पासवान, अनुज कुमार पासवान एकड़ा 40 धोड़ा का तथा बिट्टू चौधरी कनकनी चार नंबर निवासी है . पुलिस ने तीनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि तीनों युवकों का पहले से कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने बताया कि गश्ती के दौरान इन युवकों को 40 धोड़ा शिव मंदिर के पास पकड़ा गया है. तीनों मुंह पर गमछा बांधकर घूम रहे थे. रोका गया तो तीनों भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया तलाशी लेने के बाद गौतम के पास से खाली पिस्टल बरामद हुआ. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/surprise-inspection-done-by-the-deputy-commissioner-in-dhanbad-divisional-jail/">धनबाद
मंडल कारा में उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण [wpse_comments_template]
धनबाद : बाघमारा में पिस्टल के साथ तीन युवक गिरफ्तार

Leave a Comment