तीनों आरोपी गिरफ्तार, एक जेल भेजा गया
Katras : कतरास थाना क्षेत्र की अकाश किनारी जरलाही बस्ती में 12 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पीड़िता के मामा की लिखित शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापामारी कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक आरोपी सिद्धार्थ सिंह उर्फ छोटू को जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य दो युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही थी. वहीं, नाबालिग की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में उसका 164 का बयान दर्ज कराया गया.
आरोप है कि तीन युवकों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर जलराही बस्ती के समीप झाड़ियों में लेजाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना का वीडिओ भी बनाया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की लड़की को धमकी देने लगे. इससे परेशान होकर उसने गुरुवार को अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. गुरुवार की शाम परिजनों ने कतरास थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में चार गिरफ्तार
[wpse_comments_template]