Nirsa Bazar : निरसा के बेनागोड़िया के मोदीडीह में राधागोविंद सेवाआश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में प्रयागराज से पधारीं कथावाचिका अंजनी गोस्वामी गुरुवार को गोवर्धन पूजा की महिमा सुनाई. कहा कि मनुष्य को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. गोवर्धन पर्वत उठाकर भगवान श्रीकृष्ण ने देवराज इंद्र के घमंड को चकनाचूर कर दिया था. उन्होंने कहा कि मानव तन बड़ा मुश्किल से मिला है. राग, द्वेष, घृणा को त्याग कर मानव कल्याण के लिए काम करना चाहिए. प्रेम से बढ़कर संसार में कुछ भी नहीं है. प्रेम, सेवा और त्याग रूपी मंत्र से भगवान को भी अपने बस में कर सकते हैं.
कथा के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कथा में आचार्य नीतीश कृष्णा, मुख्य यजमान उमापद महतो, उनकी पत्नी कल्पना महतो, शिबू महतो, चिंता महतो, सुबल गोराई, भवानी गोराई शामिल थे. आयोजन को सफल बनाने में कृष्णानंद उर्फ डॉ बलराम रवानी, उमापद महतो, पतितपावन दास, निवारण दास, डॉ एससी तिवारी, गोपाल कुंभकार, हाबू बाउरी, चुन्नीलाल मालाकार, कृष्णा चंद्र गोराई, लंबोदर महतो, लालू मंडल, रामपद दास, सागर मंडल आदि जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : भगवान को पालकी पर बैठाकर नगर भ्रमण कराया
Leave a Reply