Maithon : मैथन में एक ठग ने मंगलवार सोना साफ करने के बहाने एक शिक्षिका से करीब ढाई लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गया. भक्तभोगी सुशीला सिंह मैथन ओपी क्षेत्र की सिंह बस्ती स्थित बेलियाद प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका हैं. शिक्षिका को जब ठगी का पता चला, तो आनन-फानन में मैथन ओपी पहुंचकर शिकायत की. मैथन पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिक्षिका सुशीला सिंह ने बताया कि वह सिंह बस्ती बेलियाद प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी. इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति आया और गहने साफ करने की बात करने लगा. वह उसके झांसे में आ गईं और वे अपना गले से सोने की चेन, कान की बाली व अंगूठी निकालकर उसे साफ करने के लिए दे दी. व्यक्ति ने गहनों को पाउडर मिलाकर पानी में डाल दिया. कहा कि 10 मिनट तक इसी तरह छोड़ दीजिए. इसके बाद वह थोड़ी देर में आता हूं कहकर वहां से चला गया. कुछ देर बाद शिक्षिका पानी से गहना निकालने गई, तो उसमें सिर्फ पाउडर था. गहने गायब थे. तब शिक्षिका को ठगी का अहसास हुआ. शिक्षिका आनन-फानन में उक्त व्यक्ति का पीछा करने निकली, लेकिन वह कहीं मिला नहीं. घटना के बाद से शिक्षिका का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : झारखंड की राजनीति में इन-आउट का खेल जारी
Leave a Reply