Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से रांगा टाड स्थित दुर्गा मंडप में लगाया गया कांवरिया सेवा शिविर का समापन 5 अगस्त शुक्रवार को हो गया. यह शिविर पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा था. शिविर में लगभग 6 हज़ार से अधिक कांवरियों ने शुद्ध भोजन किया तथा भजन संध्या का आनंद लिया. समापन के बाद सर्वधर्म सामूहिक विवाहस मिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पिछले कई दिनों से सावन के महीने में कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया था. शिविर में पूरे माह लगभग 6 हजार कांवरियों को शुद्ध भोजन सहित कई सुविधाएं सुलभ कराई गई. उन्होंने बताया कि शिविर प्रत्येक दिन दोपहर 6 बजे से रात्रि के 11 बजे तक चलाया जाता रहा. शिविर में कांवरियों के लिए भजन संध्या का आयोजन भी र किया गया. 5 अगस्त को इस सेवा शिविर का समापन हो गया. यह भी पढ़ें: ‘धनबाद">https://lagatar.in/tweets-movement-started-under-dhanbad-deserve-airport-campaign/">‘धनबाद
डिजर्व एयरपोर्ट ” कैम्पेन के तहत शुरू हुआ ट्वीट्स आंदोलन [wpse_comments_template]
धनबाद : सेवा शिविर में अंतिम दिन तक 6 हजार से अधिक कांवरियों को मिला शुद्ध भोजन

Leave a Comment