बरौनी-कोयंबटूर समर स्पेशल के फेरे बढ़े , धनबाद के लोगों को लाभ
गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बरौनी से कोयंबटूर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया है. 28 जून तक यह ट्रेन 8 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर समर स्पेशल 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से रात 11.45 बजे खुलकर मंगलवार की सुबह 4 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03358 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को कोयंबटूर से रात 12.50 बजे खुलकर शुक्रवार की सुबह 6 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस ट्रेन के फेरे बढ़ने से जसीडीह, धनबाद व रांची के यात्रियों को भी सुविधा होगी. लोग गर्मी की छुट्टियां बिताने दक्षिण भारत जा सकेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-malda-asansol-and-guwahati-ranchi-special-train-frequency-increased/">धनबाद: मालदा-आसनसोल व गुवाहाटी-रांची स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े [wpse_comments_template]
Leave a Comment