Search

धनबाद :  कोडरमा से महेशमुंडा व मधुपुर की ट्रेनों का समय बदला

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) रेल मंडल के कोडरमा से महेशमुंडा व मधुपुर के लिए चलने वाली पैंसेजर ट्रेनों में बदलाव किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 03606 कोडरमा-महेशमुंडा स्पेशल ट्रेन सुबह 05.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशन और हॉल्ट से होते हुए सुबह 9.05 बजे की बजाय 08.40 बजे महेशमुंडा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03605 महेशमुंडा से सुबह 09.35 बजे खुलकर दोपहर 1.10 बजे की बजाय दोपहर 12.45 बजे कोडरमा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03370 कोडरमा-मधुपुर स्पेशल दोपहर 2.30 बजे खुलकर शाम 6.35 बजे की बजाय शाम 6.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (संख्या 03369) मधुपुर से शाम 7.10 बजे खुलकर रात 11.30 बजे की बजाया रात 11.05 बजे कोडरमा पहुंचेगी.

बरौनी-कोयंबटूर समर स्पेशल के फेरे बढ़े , धनबाद के लोगों को लाभ

गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बरौनी से कोयंबटूर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया है. 28 जून तक यह ट्रेन 8 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर समर स्पेशल 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से रात 11.45 बजे खुलकर मंगलवार की सुबह 4 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03358 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को कोयंबटूर से रात 12.50 बजे खुलकर शुक्रवार की सुबह 6 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस ट्रेन के फेरे बढ़ने से जसीडीह, धनबाद व रांची के यात्रियों को भी सुविधा होगी. लोग गर्मी की छुट्टियां बिताने दक्षिण भारत जा सकेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-malda-asansol-and-guwahati-ranchi-special-train-frequency-increased/">धनबाद

: मालदा-आसनसोल व गुवाहाटी-रांची स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp