सीआरपीएफ जवानों ने बाइक रैली से दिया एकता का संदेश, भाजपा युवा मोर्चा ने राष्ट्रवाद का दोहराया संकल्प
Dhanbad : शहर में रविवार 13 अगस्त को चारो तरफ तिरंगी छटा नज़र आई. राइज़िंग चैरिटेबल ट्रस्ट, सीआरपीएफ की 154वीं बटालियन, विधायक राज सिन्हा और भाजपा युवा मोर्चा की अगुवाई में शहर के अलग-अलग इलाकों से तिरंगा यात्रा निकाली गई. सभी समूहों में शामिल बड़ी संख्या में लोग बाइक रपर सवार होकर हाथों में तिरंगा लेकर शहर का भ्रमण किया. ज़िले में कई संस्थानों की तरफ़ से भी अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. [caption id="attachment_729523" align="alignnone" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> भाजपा युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा में शामिल सांसद पीएन सिंह व अन्य[/caption] 154 बटालियन सीआईएसएफ के जवानों ने प्रधानखंटा से बाइक रैली निकाल कर शहर का भ्रमण किया कर और लोगों को एकता का संदेश दिया. जवानों ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में पूरा देश राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था को उजागर कर रहा है. सीआरपीएफ इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मोटरसाइकल रैली निकाली गई है. [caption id="attachment_729583" align="alignnone" width="272"]
alt="" width="272" height="181" /> तिरंगा यात्रा में शामिल विधायक राज सिन्हा व अन्य[/caption] वहीं भाजपा युवा मोर्चा ने बेकारबांध से गाजे बाजे के साथ सैकड़ों मोटर साइकिलों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा बेकारबांध से होकर पूरे शहर का भ्रमण किया. तिरंगा यात्रा में शामिल धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से पूरे देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के समापन पर तिरंगा यात्रा निकाली गई है. आज देश को आजादी दिलाने वाले सभी महापुरुषों को नमन करने का दिन है. देश की आन बान और शान तिरंगा को पूरे देश में फहराने के लिए यह यात्रा निकाली गई है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-i-am-the-son-of-a-tradesman-who-will-understand-the-problems-of-businessmen-better-than-me-banna-gupta/">यह
भी पढ़ें : धनबाद : बनिया का बेटा हूं, व्यवसायियों की समस्या मुझसे अच्छा कौन समझेगा : बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template]
Leave a Comment