Search

धनबाद : निरसा को लूट व शोषण मुक्त बनाने के लिए मासस मुक्त बनाना ज़रूरी : अशोक मंडल

झामुमो की जनसभा में नेताओं ने गिनाई हेमंत सरकार की चार साल की उपलब्धियां
Nirsa : झामुमो निरसा प्रखंड कमेटी ने निरसा जामताड़ा रोड पर हरियाजाम मोड़ स्थित झामुमो कार्यालय में गुरुवार 20 जुलाई को जनसभा का आयोजन किया. सभा में झामुमो के के केन्द्रीय सदस्य अशोक मंडल का झामुमो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. संबोधित करते हुए अशोक मंडल ने कहा कि पारेटी के निर्देश पर हेमंत सरकार की चार साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने के लिए जनसभा का आयोजन किया गया. निरसा के हर पंचायत में लोगों को सरकार की उपलब्धियों के अवगत कराया जाएगा. महंगाई को लेकर उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सभा को संबोधित करते हुए अशोक मंडल ने कहा कि निरसा को लूट, खसोट और शोषण मुक्त बनाने के लिए निरसा को सबसे पहले मासस मुक्त बनाना होगा. यह">https://lagatar.in/dhanbad-ecl-asks-for-5-days-time-to-decide-on-compensation-and-rehabilitation/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : मुआवज़ा व पुनर्वास पर निर्णय के लिए ईसीएल ने मांगा 5 दिनों का समय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp