Search

धनबाद : तिरंगा अभियान को सफल बनाने 43 संगठनों की दीदियों ने निकाली साइकिल रैली

Dhanbad : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-attack-on-cisf-jawans-who-went-to-raid-against-coal-smugglers/">(Dhanbad)

जिले में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. जिले के बाघमारा सहित सभी प्रखंडों की पंचायतों से 43 संकुल संगठनों की दीदियों ने 6 अगस्त को साइकिल रैली निकालकर लोगों को अभियान से जुड़ने की अपील की. जगह-जगह निकाली गई रैली में 5 हजार दीदियों ने हिस्सा लिया. लोगों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की. रैली में संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीओ भी शामिल हुए. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बच्चे व पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली को सफल बनाने में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिला व प्रखण्ड कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. महिलाएं देशभक्ति के नारे लगाती चल रही थीं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-life-imprisonment-to-both-the-accused-in-the-murder-of-judge-uttam-anand-30-30-thousand-fine-also/">

धनबाद : जज उत्तम आनंद की हत्या के दोनों आरोपियों को उम्रकैद, 30-30 हजार जुर्माना भी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp