Search

धनबाद : जेल में दुश्मनी का बदला बाहर निकाला, किया चाकू से वार

 Dhanbad : जिले के केंदुआडीह थाने क्षेत्र के गोधर में दुश्मनी का अनोखा मामला सामने आया है. जेल में दुश्मनी हुई तो उसका बदला बाहर निकलने पर लिया गया. आकाश भुइयां नामक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. उसका इलाज एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल आईसीयू में चल रहा है. गौरतलब है कि दोनों ही युवकों के बीच दुश्मनी जेल के अंदर ही हुई थी. अब दोनों जेल के बाहर हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद समझौता करने के लिए आकाश भुइयां नामक शख्स को बुलाया गया था. इसी बीच उसे अन्य लड़कों के साथ मिलकर चाकू मारकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. घायल युवक गोधर तीन नंबर का रहने वाला है, जबकि चाकू मारने का आरोप रवानी बस्ती के युवकों पर लगा है. तीन-चार युवकों ने मिलकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. घायल युवक पूर्व में रंगदारी के एक मामले में जेल जा चुका है. सूचना पाकर केंदुआडीह थाने की पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/negligence-in-dhanbad-snmmch-corona-investigation-not-being-done-in-opd/">धनबाद

एसनएमएमसीएच में लापरवाही : ओपीडी में नहीं हो रही कोरोना जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp