Baghmara : बाघमारा (Baghmara) सावन में सुखाड़ की स्थिति झेलने के बाद अब भादो में झमाझम बारिश से पानी का संकट भी कम हुआ है. महीने के 12 दिनों में ही सामान्य से 6% अधिक बारिश हो गई. लोग पेयजल के लिए निश्चिंत नजर आ रहे हैं. तालाब-कुओं में पानी भर गया है. जिन जलस्रोतों पर पेयजल के लिए निर्भर हैं, उनमें औसत से अधिक पानी हो गया है. तोपचांची झील का जलस्तर भी बढ़ा है. 10 दिन पहले झील में 58 फीट पानी था, जो बढ़कर 60.9 फीट हो गया है. 72.5 फीट के बाद यह झील ओवरफ्लो कर जाता है. संबंधित विभाग के लोगों का मानना है कि झील की यह स्थिति अगले साल गर्मी में भी जलापूर्ति के लिए अनुकूल कही जा सकती है. महेशडूबा, ढोलकट्टा सहित 18 जलस्रोतों से झील में पानी आता है. कतरास, तिलाटांड़ की 2-2.5 लाख आबादी को जलापूर्ति होती है. 2018-19 में साफ-सफाई व मिट्टी कटाव के बाद जलस्तर में सुधार हुआ है. झमाडा के तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला ने कहा कि सफाई व मिट्टी कटाव के बाद तोपचांची झील में जलसंग्रह अच्छा हुआ है. जलापूर्ति के लिए पर्याप्त पानी मौजूद है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-will-stop-privatization-of-insurance-sector-at-any-cost-shrikant-mishra/">धनबाद:
हर हाल में रोकेंगे बीमा क्षेत्र का निजीकरण: श्रीकांत मिश्रा [wpse_comments_template]
धनबाद : तोपचांची झील हुई लबालब, अब गर्मी में भी मिलेगा पानी

Leave a Comment