Topchachi : हैल्पिंग हैंड्स फॉउन्डेशन के बैनर तले तोपचांची क्षेत्र से पहला मरणोपरांत देहदान की घोषणा रोवाम, बाघमारा निवासी रविन्द्र नाथ तिवारी ने की है. रविन्द्र तोपचांची के सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इनके देहदान की घोषणा से क्षेत्र में अब लोग देहदान, अंगदान और रक्तदान के लिए जागरूक होंगे. हैल्पिंग हैंड्स फॉउन्डेशन ने लोगों से देहदान, अंगदान और रक्तदान की अपील की है. देहदान घोषणा के अवसर पर रविन्द्र तिवारी के छोटे पुत्र रोहित कुमार तिवारी, आजसू नेता गिरधारी महतो, हैल्पिंग हैंड्स फॉउंडेशन के पञ्चानन सिंह, गोकुल मुखर्जी आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : सेल">https://lagatar.in/dhanbad-5-lakhs-cheated-in-the-name-of-getting-job-in-cell-company/">सेल
कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिये 5 लाख [wpse_comments_template]
धनबाद : तोपचांची के सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र नाथ तिवारी ने की देहदान की घोषणा

Leave a Comment