Dhanbad: सीबीएससी 12वीं के परीक्षा परिणाम में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल [GGPS] के समीरा कमल 94.8% अंक प्राप्त कर साइंस विषय की टॉपर बनी जबकि सुजीत कुमार वर्मा 94% और अनिकेत विश्वास 93.6% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. कॉमर्स में लावण्या सिंह 96.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वहीं सिमरन सिंह 93.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय और एकम चावला 85.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे. स्कूल से साइंस में 119 जबकि कॉमर्स में 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. स्कूल के प्राचार्य जोश थॉमस ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष स्कूल का रिजल्ट अच्छा रहा है. परीक्षा में शामिल सभी बच्चे अच्छे अंक के साथ सफल रहे. यह भी पढ़ें : सीबीएसई">https://lagatar.in/cbse-12th-kendriya-vidyalaya-one-result-100/">सीबीएसई
12 वीं में केंद्रीय विद्यालय वन का रिजल्ट सौ प्रतिशत [wpse_comments_template]
धनबाद : जीजीपीएस में समीरा साइंस और लावण्या कॉमर्स की टॉपर

Leave a Comment