Dhanbad : धनबाद जिला महिला कांग्रेस ने कथित वोट चोरी के खिलाफ गुरुवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता हाथों में जलती मशाल व तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरीं. रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी बंद करो,चुनाव आयोग जवाब दो, लोकतंत्र बचाओ जैसे नारे लगाए.
जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि हमारे शीर्ष नेताओं ने वोट चोरी के पुख्ता सबूत पेश किए हैं, जिनका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए. लेकिन आयोग जनता के सवालों से भाग रहा है. अगर लोकतंत्र को बचाना है तो इस मुद्दे पर देशभर में आंदोलन तेज करना होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वोट चोरी के मामले पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा. लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा. मशाल जुलूस में जिला एवं प्रखंड स्तर की महिला कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment