वार्ड 29 के लोग दूषित पानी पीने को विवश
धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 29 के बरमसिया ओवरब्रिज, कुम्हार पट्टी मनईटांड़ सरकारी कुआं, भुदा मोड़ रानी रोड GN कॉलेज तथा शानि महाराज मंदिर मोड़ सहित चार जगहों पर टावर लाइट (हाई मास्ट लाइट) लगाने का काम शुरू हो चुका है. लाइट की नींव के लिए ढलाई का काम भी पूरा हो चुका है, ताकि नए वर्ष में इन चारों जगहों को दूधिया रोशनी से नहलाया जा सके. परंतु कुम्हार पट्टी सरकारी कुआं के पास हाई मास्ट लाइट की नींव के लिए खोदे गड्ढे के कारण वहां से गुजरने वाली सप्लाई वाटर की लगभग एक दर्जन से अधिक पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पिछले 3 दिन से मनईटांड़ के दर्जनों घरों में दूषित पानी का प्रवेश हो रहा है और जिसे लोग पीने को मजबूर हैं. [caption id="attachment_208851" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="166" /> नल से निकलता गंदा पानी[/caption]
दूषित पानी से सता रहा बीमारियों का डर
लगभग दर्जन भर से अधिक घरों में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का दूषित पानी पीने योग्य नहीं रहा है. पानी का रंग पूरी तरह पीला पड़ गया है, जिससे लोग भयभीत हैं. उन्हें कोरोना वायरस सहित कई बीमारियों का डर सता रहा है.पाइप लाइन की जल्द मरम्मत होगी : उपेंद्र चंद्रवंशी
टावर लाइट की नींव के लिए खोदे गए गड्ढे से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत के लिए वार्ड 29 के पार्षद पति उपेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी पहल पर टावर लाइट लगाने का काम शुरू हुआ है, जिनमें सिर्फ एक ही ऐसा स्थान मनईटांड़ सरकारी कुआं है, जहां पाइप लाइन को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि नींव की खुदाई में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई, जिसकी मरम्मत तत्काल करा दी गई थी. लेकिन किसी बड़े वाहन द्वारा फिर से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी मरम्मत 1 से 2 दिन में करा दी जाएगी. यह भी पढ़ें : ‘हर">https://lagatar.in/vaccine-given-to-250-people-under-har-ghar-dastak/">हरघर दस्तक’ के तहत 250 लोगों को दिया गय़ा वैक्सीन [wpse_comments_template]

Leave a Comment