Search

धनबाद :  तेतुलमारी में अवैध कोयला खदान से जहरीली गैस का रिसाव, ग्रामीणों में दहशत

  • स्थानीय लोगों का प्रशासन पर फूटा गुस्सा

Dhanbad :  जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र स्थित पीएसबी 4 नंबर, बजरंगबली मंदिर के समीप अवैध कोयला खनन के लिए खोले गए मुहाने से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया है. इससे आसपास रहने वाले ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.

 

रातो-रात अवैध मुहाना खोलने का आरोप

​ग्रामीणों के मुताबिक, कोयला  तस्करों ने रातो-रात डोजरिंग कर घरों के बीच से अवैध मुहाना खोल दिया. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मुहाने के पास से अजीब और तीखी गंध महसूस की और गैस निकलते देखा. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

 

ग्रामीणों ने जताई गंभीर चिंता, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

​हादसे की आशंका और स्वास्थ्य खतरे को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और प्रशासन व स्थानीय पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ​ग्रामीणों का कहना है कि यह जहरीली गैस बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बन चुकी है.

 

इसके अलावा अवैध डोजरिंग और खनन की वजह से किसी भी समय भू-धंसान (लैंडस्लाइड) जैसी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. ​स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कोयला तस्करी जारी है. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

 

आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इस अवैध मुहाने को तुरंत बंद नहीं किया गया और गैस रिसाव रोकने के लिए जल्द कदम नहीं उठाए गए तो बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp