Search

धनबाद : किड्स जंक्शन में बोर्न बेबी सहित 14 साल के बच्चों के लिए भी खिलौने

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सिटी सेंटर मॉल में आज 20 अगस्त को किड्स जंक्शन का शो रूम की शुरुआत इमाम मौलाना सूफियान साहब की इबादत व दुआ से की गयी. मॉल में बच्चों के लिए शॉप की कमी को देखते हुए इसमें खास तरह के गिफ्ट आइटम के साथ एक से बढ़ कर एक खिलौनों की वेराइटी रखी गई है. किड्स जंक्शन के संचालक एस ए रहमान ने बताया कि लोगों की चाहत थी कि बच्चों के लिए भी एक छोटा मॉल होना चाहिए, जिसमें की बच्चों के उपयोग के तमाम एसएस सीरीज आसानी से उपलब्ध हों. इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए बोर्न बेबी से लेकर 14 साल के बच्चों तक के खिलौने तथा स्कूल से रिलेटेड सामान रखं हैं. सभी सामान उचित दाम पर उपलब्ध हैं. आने वाले दिन में बच्चों के लिए विशेष डिस्काउंट का भी ध्यान रखा जाएगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/thirteen-consecutive-hours-of-rain-in-dhanbad-trees-fell-bad-electricity-situation/">धनबाद

में लगातार तेरह घंटे बारिश, पेड़ गिरे, बिजली का बुरा हाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp