कोयला चोर ही कर रहे थे हंगामा : थाना प्रभारी
कुछ देर बाद मारपीट से क्षुब्ध लोगों का दल दिन करीब 3 बजे तेतुलमारी थाना के समक्ष पहुंचा व जमकर हंगामा किया. मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस के समझाने के बाद लोग वापस लौट गए. उनका कहना था कि वे वेस्ट मोदीडीह में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी पैच के समीप से कोयला चुनकर लाते हैं और जमा कर उसे बेच देते हैं. वर्कशाप से कुछ दूरी पर अवैध डिपो संचालक के कुछ गुर्गे रंगदारी स्वरूप प्रति बाइक 400 रुपये की मांग करते हैं और अपने डिपो में कोयला गिराने का दबाव देते हैं. नहीं देने पर मारपीट कर बाइक क्षतिग्रस्त कर दी है. अमन कुमार नामक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसका इलाज पास के ही एक डिस्पेंसरी में कराया गया. तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है. धीरे-धीरे कोयला चोरी पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा. कोयला चोरी करने वाले लोग ही हंगामा करने आए थे. लोगों की तस्वीर खींची गई है. चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-long-queues-of-voters-started-at-the-polling-stations-of-nirsa-since-morning/">धनबाद:निरसा के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लगी मतदाताओं की लंबी कतार [wpse_comments_template]

Leave a Comment