Search

धनबाद :  किसी बड़ी अनहोनी को आमंत्रण दे रहा ट्रैफिक सिग्नल

Dhanbad : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर ट्रैफिक सिग्नल किसी अनहोनी को आमंत्रण दे रहा है. यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. किसी बड़े वाहन का धक्का लगने पर कुछ वर्ष पहले सिग्नल 60 डिग्री के आसपस झुक गया था. परंतु उसका मेंटेनेंस नहीं किया गया. अब फिर विगत 14 अप्रैल की रात किसी वाहन की ठोकर से ट्रैफिक सिग्नल बिल्कुल सड़क के बीचो बीच नीचे आकर फंस गया है, जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है. हालांकि इस खतरे की तरफ किसी संबंधित अधिकारी का ध्यान नहीं है. इस चौराहे से गुजरते हुए एक तीव्र मोड़ पर हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस मार्ग से प्रतिदिन लाखों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. समाज सेवी रंजजीत सिंह परमार ने बताया कि मैथन में साल 2011 में नेशनल खेल का आयोजन हुआ था. उसी समय शहर में ट्रैफिक सिग्‍नल लगाए गए थे. परंतु कुछ महीने सुचारू रूप से चलने के बाद ट्रैफिक सिग्‍नल ने काम करना बंद कर दिया. आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. आए दिन सड़क दुर्घटना  के साथ चौक-चौराहों पर जाम लगा रहता है. इस जाम में एंबुलेंस भी फंस जाता है. 2011 से अब तक किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अब यह ट्रैफिक सिग्नल खतरे की घंटी बजा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/the-posts-of-city-sp-and-dsp-law-and-order-are-lying-vacant-in-dhanbad-for-ten-days/">धनबाद

में दस दिन से खाली पड़े हैं सिटी एसपी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के पद [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp