Search

धनबाद : खाद्यान्नों की सुरक्षा पर प्रशिक्षण शिविर, 7 जिलों के AJM, DSO व मैनेजर हुए शामिल

Dhanbad : धनबाद के बरमसिया स्थित एफसीआई कार्यालय में शुक्रवार को खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण व वितरण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम की ओर से आयोजित इस शिविर में धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह व बोकारो जिले के सहायक प्रबंधक (AJM), जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) व जिला प्रबंधकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान गोदामों में खाद्यान्न के भंडारण, गुणवत्ता नियंत्रण व मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के पालन पर विशेष जोर दिया गया. अधिकारियों को खाद्य स्वच्छता और सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि भंडारण के दौरान खाद्यान्न की गुणवत्ता बनी रहे. व्यावहारिक सत्र में प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकों और मानकों के अनुरूप खाद्यान्न प्रबंधन की जानकारी दी गई. वहीं, एक दिन पहले गुरुवार की दोपहर बारिश में एफसीआई के रेलवे यार्ड में हजारों बोरा चावल के भीगने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए DSO ने कहा कि रेलवे यार्ड एफसीआई के अधीन आता है और इस मामले में एफसीआई प्रबंधन ही स्पष्ट जानकारी दे सकता है. यह भी पढ़ें : लैंड">https://lagatar.in/take-action-in-cases-related-to-tampering-and-fraud-in-land-records-dgp/">लैंड

रिकॉर्ड में छेड़छाड़ व जालसाजी से संबंधित मामले में करें कार्रवाई: डीजीपी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp