Search

धनबाद : मतदान कर्मियों का प्रशि‍क्षण शुरू, पहले दिन 2004 हुए शामिल

Dhanbad : पंचायत चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को मतदान कर्मियों का धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299966&action=edit">(Dhanbad)

जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व पीके राय मेमोरि‍यल कॉलेज में शुरू हुआ. पहले दिन दोनों केंद्रों पर कुल 2004 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह धनबाद के डीसी संदीप सिंह ने दोनों केंद्रों का मुआयना किया और आवश्यक निर्देश दिए. डीसी ने मतदान पदाधिकारियों से कहा कि इस बार बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव हो रहे हैं. इसलिए सभी मतपेटिका को सील करने एवं मतपत्रों को मोड़ने के तरीके को भलीभांति समझ लें. प्रशिक्षकों के निर्देश को ध्यानपूर्वक व गंभीरता से सुनें. मौके पर अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता,  उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, दोनों केंद्रों के नोडल पदाधिकारी धनबाद के डीएसई और डीईओ, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, संजय कुमार, उमेश लाल आदि‍ मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299850&action=edit">धनबाद

: चौथे चरण की अधिसूचना जारी, 30 अप्रैल से 6 मई तक होगा नामांकन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp