Search

धनबाद: एग्यारकुंड में जीपीटीपी व 15 वें वित्त मद के उपयोग का प्रशिक्षण

Maithan : मैथन (Maithan) एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में 27 जनवरी शुक्रवार को जीपीटीपी एवं 15 वें वित मद के कार्यान्वयन को लेकर  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर नमिता कर्मकार ने   मुखिया, पंसस व पंचायत सचिव को जीपीटीपी एवं 15 वें वित्त मद की राशि के उपयोग की जानकारी दी. बताया कि 15 वें वित्त मद की आंवटित कुल राशि में मुखिया को 75 प्रतिशत, पंचायत समिति को 15 प्रतिशत एवं जिला परिषद को 10 प्रतिशत आवंटित किया गया है. उसमें 10 प्रतिशत कंटीजेंसी के लिए रखा जाता है,  जो कि इसके पहले 14 वें वित्त मद में नहीं था. बताया कि सबकी योजना, सबका विकास के तहत यह प्रावधान किया गया है, जो पंचायत के जरिये ग्रामसभा में ही चयन करना है. शिविर की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संगीता महतो ने की. मौके पर बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, उप्रमुख विनोद दास, सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह, मुखिया मलका मेहर निगार, रीता रवानी, वंदना देवी, कंचन महतो, शिखा नाग, चंचला देवी, तनवीर आलम, मनोज राउत, अजय मुर्मू, अजय राम, पंसस मधु सिंह, वंदना रविदास, रेखा कुमारी, रंजन कुमार सिंह, सरस्वती कुमारी, आशा बाउरी, संतोष कुमार राय, मोइना बाउरी, सुखदेव बाउरी, पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद, अबोध मंडल, लालू रविदास, भीमपदो रोहिदास जीपीएस गोपाल चंद्र गोराई, रेणु कुमारी सहित प्रखंड के अन्य कर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp