
धनबाद : बीसीसीएल के 16 चीफ मैनेजरों का तबादला II समेत 2 खबरें एक साथ

Dhanbad : बीसीसीएल में चीफ मैनेजर रैंक के 16 अधिकारियों का तबादला किया है. मुख्यालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार ज्ञानेश्वर कुमार को पीओ एबीडीके कोलियरी बस्ताकोला, अवधेश को गोविंदपुर एरिया, अरविंद झा को प्रोजेक्ट ऑफिसर ऐना कोलियरी बनाया गया. इसके साथ ही सलेंद्र कुमार को पीओ लोदना कोलियरी तथा एलएल पवन को पीओ गोपालीचक बनाया गया है.