Nirsa : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-work-continues-to-remove-wagons-of-derailed-goods-train/">(Dhanbad)
जिले के मैथन स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीमाटी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने 5 नए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है. स्कूल में पिछले दिनों कक्षा 6 के छात्र टुकटुक बाउरी की सांप काटने से मौत के बाद स्कूल के हेडमास्टर सहित 6 शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. घटना के बाद से स्कूल बंद है. अब नए शिक्षकों के सहारे स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने इससे संबंधित पत्र जारी कर प्रतिनियुक्त व ताबदला किए गए शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पत्र के आनुसार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार पासवान का तबादला मध्य विद्यालय एग्यारकुंड किया गया है. वहीं, शिक्षक रवींद्र कुमार पाराशर का बालिका मध्य विद्यालय कुमारधुबी, मानिक बाउरी का प्राथमिक विद्यालय एग्यारकुंड, लखी वर्मा का मध्य विद्यालय शिवलीबाड़ी, समीर नाग का उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारधुबी व सोमनाथ चटर्जी का तबादला वरीय बुनियादी विद्यालय मैथन किया गया है.उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीमाटी में जिन 5 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है उनमें नंदकिशोर प्रसाद, पंपी खां, आकुल मंडल, पवन कर्ण व सास्ती पांडा शामिल हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tree-fell-on-top-of-standing-train-at-gomo-station-passengers-saved-their-lives-by-jumping/">धनबाद
: गोमो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ऊपर गिरा पेड़, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान [wpse_comments_template]
धनबाद : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीमाटी के सभी शिक्षकों का तबादला, 5 नए की प्रतिनियुक्ति

Leave a Comment