बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के सेल्स मैनेजर का ट्रांसफर चर्चे में
Dhanbad : बीसीसीएल कुसुंडा एरिया में सेल्स मैनेजर पद पर कार्यरत मनमोहन कुमार के स्थानांतरण का आदेश चार दिनों के बाद स्थगित हो गया. चर्चा है कि सेल्स मैनेजर मनमोहन का स्थानांतरण रुकवाने में स्थानीय दबंग नेता के भाई ने पूरी ताकत झोंक दी है. 24 जून को आनन-फानन में सेल्स मैनेजर के ट्रांसफर को तत्काल रोकने का ऑर्डर भी निकल गया. दूसरी ओर मुख्यालय के आदेश पर कुसुंडा एरिया में नए सेल्स मैनेजर नीलमणि की पोस्टिंग के बावजूद उन्हें ज्वाइन नहीं करने दिया गया. इसके पीछे भी उक्त दबंग नेता का हाथ है. इस मामले में कंपनी के बड़े अधिकारी की चुप्पी भी समझ से परे है.
ज्ञात हो कि कुसुंडा एरिया में लंबे समय से पोस्टेड सेल्स मैनेजर मनमोहन कुमार के ट्रांसफर ऑर्डर के साथ ही उनके स्थान पर नीलमणि की पोस्टिंग का आदेश 20 जून को निर्गत हुआ था. लेकिन दबाव बना कर अगले 24 जून को ही मनमोहन का स्थानांतरण स्थगित करने का ऑर्डर निर्गत करवा दिया गया. मनमोहन कुमार का ट्रांसफर कतरास एरिया किया गया था.
कुसुंडा एरिया बीसीसीएल में है अव्वल
कोयला उत्पादन में बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया की अलग पहचान है. कुसुंडा बीसीएल में सबसे अधिक उत्पादन करने वाला एरिया है. फिलहाल इस एरिया का उत्पादन 18 हजार टन प्रतिदिन है. जबकि कतरास एरिया में सबसे कम उत्पादन होता है और इसका आंकड़ा प्रतिदिन 8000 टन है. जहां प्रोडक्शन अधिक है वहां के अधिकारी उक्त एरिया को छोड़ना नहीं चाहते हैं, क्योंकि वहां ऊपरी कमाई भी अधिक होती है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तेतुलमारी थानेदार के खिलाफ आजसू का हल्ला बोल
[wpse_comments_template]