कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व अंकोलॉजी को मिले एमडी डॉक्टर
Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में हार्ट, कैंसर व प्लास्टिक सर्जरी का इलाज जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा. सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी के 2, प्लास्टिक सर्जरी व अंकोलॉजी डिपार्टमेंट को एक-एक एमडी डॉक्टर मिले हैं. पिछले पांच व छह दिसंबर को रांची स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में आयोजित साक्षात्कार में तीनों विभागों के लिए एमडी डॉक्टरों का चयन किया गया. इसकी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गयी है. स्वास्थ्य निदेशालय ने एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को इसकी जानकारी देते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को नए साल में जनवरी से तीनों विभागों में इलाज शुरू करने तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची में सुपर स्पेशियलिटी के लिए डॉक्टरों के हुए साक्षात्कार में कार्डियोलॉजी विभाग में एक प्राध्यापक व एक सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति हुई है. इसके अलावा अंकोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी के लिए एक-एक प्राध्यापक की नियुक्ति की गयी है. शुरूआत में इन चिकित्सकों की मदद से सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी सेवा शुरू करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें : रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में लगी जेल अदालत
[wpse_comments_template]