Search

धनबाद: वृक्ष लगाना है, वसुंधरा को बचाना है : पूजा रत्नाकर

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर डिवाइन प्ले एंड फन स्कूल न्यू बिशुनपुर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रकृति के महत्व को जाना तथा वृक्षों से दोस्ती कर बातें भी की. डिवाइन प्ले एंड फन स्कूल की डायरेक्टर पूजा रत्नाकर ने बच्चों को वृक्ष के विषय में जानकारी दी. वृक्ष हमें क्यों लगाना चाहिए, उसे कैसे बचाना चाहिए, वृक्ष से क्या लाभ है तथा वृक्ष कैसे हमारा दोस्त है, इन सभी पहलुओं पर बच्चो को जागरूक किया. इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार ने कहा कि पर्यावरण के विषय में बच्चों को बताना बहुत जरूरी है, क्योंकि वे हमारे भविष्य हैं. इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक तथा बच्चे मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-trailer-pushes-bike-death-of-chhatna-returning-after-giving-exam/">धनबाद

: बाइक को ट्रेलर का धक्का, परीक्षा देकर लौट रही छात्ना की मौत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp