Nirsa : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299966&action=edit">
(Dhanbad) जिले के मैथन में 29 अप्रैल को डीवीसी ट्रेड यूनियन चुनाव की मतगणना शुरू हुई. शाम 4 बजे तक शाम 4 बजे तक के रुझानों में टीएमसी समर्थित डीवीसी कामगार संघ हार के कगार पर पहुंच गया है. अब तक की मतगणना में डीवीसी इंपलाइज फोरम को 65 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी समर्थित कामगार संघ के पक्ष में महज 30 फीसदी वोट गए हैं. मैथन में शाम 5 बजे तक की मतगणना में कामगार संघ को 800, जबकि इंपलाइज फोरम को 1205 वोट मिले हैं. वहीं, कोलकाता में मतगणना पूरी हो गई है. वहां कुल 326 में 316 वोट पड़े. एक वोट रद्द हो गया. इसमें कामगार संघ को 123 व श्रमिक यूनियन को 175 तथा भाजपा समर्थित डीवीसी मजदूर संघ को 175 वोट मिले हैं. अंतिम दौर की मतगणना जारी है. मैथन में अब तक की मतगणना के रुझानों से डीवीसी इंप्लाइल फोरम की श्रमिक यूनियन उत्साहित है. डीवीसी श्रमिक यूनियन के महासचिव अभिजीत राय, डीवीसी स्टाफ एसोशिएशन के महासचिव तापस कुंडू, डीवीसी कर्मचारी संघ के सुब्रतो मिश्रा व डीवीसी मजदूर यूनियन के महासचिव मनोज आचार्य ने सदस्य सचिव को पत्र जारी कर संयुक्त मंच बनाते हुए यूनाइटेड फोरम के रूप में नामित किया है. फोरम के घटक डीवीसी श्रमिक संघ, डीवीसी कर्मचारी संघ, डीवीसी कर्मचारी संघ, डीवीसी मजदूर संघ हैं. उम्मीद है कि इस मंच में और संघ भी शामिल हो सकते हैं. डीवीसी श्रमिक यूनियन के जीवन आइच को फोरम का संयोजक चुना गया है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299664&action=edit">
धनबाद: बरमुरी ओसीपी में डीजल चोरों ने सुरक्षा गार्ड को पीट कर किया घायल [wpse_comments_template]
धनबाद : रुझानों में डीवीसी इंपलाइज फोरम जीत के करीब

Leave a Comment