Dhanbad : राइजिंग चैरिटेबल सोसायटी फुटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल 3 अप्रैल को धनबाद शहर के गोल्फ ग्राउंड में होगा. सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक चलने वाले ट्रायल में 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इन सभी खिलाड़ियों का धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन से निबंधन कराया जाएगा. यह निर्णय रविवार, 27 मार्च को राजेंद्र पार्क स्थित कार्यालय में हुई सोसायटी की बैठक में लिया गया. बैठक में सत्र 2022- 23 के लिए अकेडमी के कोच के रूप में पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी संजीव कुमार, सत्यप्रकाश व शिबू मंडल (बीसीसीएल में कार्यरत) को नियुक्त किया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष मनोज मालाकार, महासचिव मनोरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष तारक नाथ दास, ग्राउंड इंचार्ज राजू मालाकार, संयुक्त सचिव संजय कुमार व राकेश तिवारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : निरसा : दुकान में घुसकर मारपीट करने और छिनतई का आरोप
[wpse_comments_template]