Search

धनबाद: पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 11 जून को

Dhanbad : पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पटना से 11 जून को सुबह 6.55 बजे शुरू होगा. इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे धनबाद डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर को पत्र जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. पत्र के मुताबिक धनबाद डिवीजन को गया से रांची जाने और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है. पटना से 11 जून को सुबह 6.55 बजे खुलकर यह ट्रेन 8.20 बजे गया पहुंचेगी. बरकाकाना पहुंचने का टाइम 11.30 रहेगा. दोपहर 1 बजे यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान जहानाबाद स्टेशन, कोडरमा, हजारीबाग और मेसरा में भी ट्रेन रूकेगी. अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक गया में 10 मिनट और बरकाकाना में 5 मिनट ट्रेन रुकेगी. 11 जून को ही रांची रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी. टाटीसिल्वे में बिना रूके 3.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. इसके बाद शाम 7 बजे गया और फिर 8.25 बजे पटना पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन को मेसरा, हजारीबाग, कोडरमा और जहानाबाद में प्रस्तावित स्टॉपेज पर रोका जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp