Search

धनबाद : पूर्व विधायक की मां की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मौके पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में दो सौ बच्चे हुए शामिल
Maithon : मैथन मासस कार्यालय में रविवार 30 जुलाई को को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की मां अंजली चटर्जी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. मौके पर अरुप चटर्जी सहित मासस कार्यकर्तायों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं मैथन उत्सव कमिटी ने इस अवसर पर रिक्रिएशन क्लब में एक चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया. प्रतियोगिता में करीब दो सौ बच्चों ने भाग लिया. अरूप चटर्जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर मासस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुखिया मनोज दा, मुखिया बबलू चौधरी, तोतन मज्जुमदार, बापी दत्ता, सुभाष झा, श्रवण प्रसाद, चंडीचरण चक्रवर्ती, रवि साहनी, खुर्शीद आलम, रतन सरकार, पंचम चौधरी, अल्लादीन, पप्पू रहमान, चिंटु विश्वकर्मा, रमेश यादव, मुन्ना जयसवाल, पिंटु यादव, बिंदु बाउरी, कैलाश पासवान, हीरा बाउरी, लखन केवट, संजीव बाउरी, सुकम तावेदार, अनिल बाउरी, मानव दा, जियाउर रहमान आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-worker-died-of-brain-hemorrhage/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल कर्मी की ब्रेन हेमरेज से मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp