Search

धनबाद : कॉमरेड एके राय को दी गई श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर जुलूस निकालकर किया गया याद
Dhansar : मासस की झरिया अंचल ईकाई ने शुक्रवार 21 जुलाई को कॉमरेड एके राय की चौथी पुण्यतिथि पर बस्ताकोला गौशाला मोड़ से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग धनसार स्थित मासस कार्यालय पहुंचे. जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जुलूस में शामिल मासस समर्थकों ने शहीद वेदी पर फूल चढ़ाए. सभा को संबोधित करते हुए झरिया अंचल अध्यक्ष धर्म बाउरी ने कहा कि कॉमरेड एके राय के बताए रास्ते पर चलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करना है. संघर्ष की बुनियाद पर ही पार्टी का सिद्धांत खड़ा है. माफिया, रंगदार और शोषक वर्ग के खिलाफ हमारा आंदोलन हमेशा जारी रहेगा. इस दौरान कई नेताओं ने अपने विचार रखे. कॉमरेड एके राय आपको हम नहीं भूलेंगे, लाल सलाम का नारा के साथ श्रद्धांजलि सभा समाप्त हुई. मौके पर चौधरी भुइया, मोती चौहान, अशोक भुइया, सनी कुमार, गणेश हेंब्रम, सूरज हेम्ब्रम, संदीप भुइया, मनोज मंडल, फूलचंद भुइया, शुक्ला चौहान, संतोष राम, किशोर कुमार, राधा देवी, शीला देवी, कलावती देवी, फूलमती देवी व अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-blood-donation-camp-at-maithon-in-memory-of-com-ak-rai/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : कॉमरेड एके राय की स्मृति में मैथन में रक्तदान शिविर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp