Dhanbad : जय धरती मां फाउंडेशन ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.
वक्ताओं ने शिबू सोरेन के संघर्षशील जीवन और झारखंड राज्य के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया. इस मौके पर कहा कि गुरुजी ने हमेशा आदिवासी, किसान और मजदूर वर्ग की आवाज को बुलंद किया. वे सामाजिक न्याय और अधिकारों की लड़ाई के प्रतीक रहे.
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों के बीच निशुल्क पौधों का वितरण किया गया. फाउंडेशन ने आमजन से अपील की कि वे पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं.
इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से न केवल गुरुजी के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया, बल्कि समाज में पर्यावरणीय जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी दिया गया. आयोजन ने लोगों में सकारात्मक ऊर्जा और जिम्मेदारी का भाव पैदा किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment