Topchanchi : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तोपचांची में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई. समारोह में अटल जी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. टुंडी विधानसभा के भाजपा नेता विकास महतो ने वाजपेयी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. विकास महतो ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. वह एक महान नेता के साथ-साथ कवि भी थे, जिन्होंने अपनी कविताओं और भाषणों में भारतीय संस्कृति और मूल्यों को प्रतिबिंबित किया. वाजपेयी की कविताएं और भाषण आज भी प्रेरणा कर स्रोत हैं. इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने वाजपेयी के जीवन और कार्यों पर चर्चा की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. मौके पर गिरजा शंकर उपाध्याय, पप्पू तिवारी, आशुतोष पाल, राकेश दास, मितेंद्र दुबे, ज्योतिलाल महतो, प्रभाष मंडल, शिवपूज उपाध्याय, दिनेश महतो, गोपाल महतो, नकुल मथुरी, नन्द लाल महतो, मनोज महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में प्रोन्नत हुए 13 आइएएस