Dhanbad : धनबाद जिला अग्निशमन विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. समारोह में वर्ष 1944 में मुंबई डाक यार्ड में हुए भीषण अग्निकांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धालंजलि दी गई. ज्ञात हो कि वर्ष 1944 में आज ही के दिन हुए एक हवाई जहाज के विस्फोट से भीषण आग लग गई थी, जिसमें अग्निशमन विभाग के 66 अधिकारी व कर्मी शहीद हो गए थे और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इस ऐतिहासिक घटना की याद में हर साल 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है. धनबाद जिला अग्निशमन विभाग की ओर से 14 अप्रैल को सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई. पहले दिन कार्यालय प्रांगण में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई.
धनबाद अग्निशमन विभाग के प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि सप्ताह भर जिले के विभिन्न मॉल, अस्पताल और सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें लोगों को आग लगने की स्थिति में आवश्यक सावधानियों, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग तथा सुरक्षित निकासी के तरीकों की जानकारी दी जाएगी.उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आम लोगों को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना और आपातकालीन स्थिति में उन्हें सही निर्णय लेने के लिए प्रशिक्षित करना है.
यह भी पढ़ें : पटना: नीतीश के साथ रहे वृषिण पटेल ने पीके से हाथ मिलाया