Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धा के साथ मनाई गई. धनबाद जिला प्रशासन की ओर से हीरापुर रणधीर वर्मा चौक के समीप गांधी सेवा सदन में मुख्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व आम लोग उपस्थित रहे. सभी ने परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा कर बापू को नमन किया. दो मिनट का मौन रखकर उनके बलिदान को याद किया गया.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे के विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं. गांधीजी के आदर्शों को अपनाकर ही देश में सामाजिक समरसता व शांति कायम की जा सकती है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता के दिखाए मार्ग पर चलने तथा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment