Search

धनबाद : बागडिगी खान दुर्घटना के शहीदों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

Dhanbad :  2 फरवरी 2022 को बागडिगी खान हादसा की 21वीं बरसी मनाई गई. इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मियों ने अपने दिवंगत साथियों को याद किया, जबकि परिजनों ने भी नम आंखों से स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, लोदना क्षेत्र संख्या 10 के महाप्रबंधक अरुण कुमार, परियोजना पदाधिकारी एम कुंडू, बागडिगी कोलियरी के प्रबंधक एन के राणा,  श्रमिक नेता, कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा. सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि इस दुःखद हादसे में हमने अपने 29 श्रमिकों को खो दिया. आज भी इस हादसे को याद कर रूह कांप जाती है. उन्होंने कहा कि इस हादसे से अधिकारियों को बहुत कुछ सीखने को मिला था. महाप्रबंधक अरुण कुमार ने भी कहा कि बागडिगी कोलियरी की घटना हम सभी के लिए दुखों का पहाड़ के अलावा सबक भी लेकर आई. अधिकारी सहित 29  कामगारों के जलमग्न होने पर जो क्षति हुई, उसकी भरपाई असंभव है. घटना की 2 फरवरी 2022 को इस घटना 21 वीं बरसी मनाई जा रही है. सभी उपस्थित लोगों ने शहीद श्रमिकों को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये. यह भी पढ़ें : बागडिगी">https://lagatar.in/bagdigi-khan-incident-even-after-21-years-that-dreadful-scene-is-not-forgotten/">बागडिगी

खान हादसा: 21 वर्ष बाद भी भुलाये नहीं भूलता वह खौफनाक मंजर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp