Katras : कतरास (Katras) क्षेत्र में बिजली संकट से इस भीषण गर्मी में आम लोग परेशान हैं. बिजली कटौती से लोग आजिज आ चुके हैं और बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में हैं. इस समस्या को लेकर 21 मई को कतरास बाजार स्थित राजेंद्र क्लब में डॉ. स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बिजली विभाग के रवैए पर असंतोष जताया गया.
समस्या के निराकरण व आम लोगों की सहभागिता के लिए 23 मई को जीएनएम स्कूल ग्राउंड में सामूहिक बैठक करने का निर्णय लिया गया. उक्त बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के पदाधिकारियों से मिलेगा और समस्या का समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने पर सहमति बनी. बैठक में शिवेश विश्वकर्मा, पंकज सिन्हा, अशोक शर्मा, डॉ. मधुमाला, मुकेश भट्ट, राहुल रजक, रखोहरि पटवा, जीत कुमार, आनंद खंडेलवाल, अनुराग बजरंगी, श्याम गुप्ता, गणेश मोदक, रजत मोदक, मनोज डे, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद में 43 डिग्री पहुंचा पारा, सड़कों पर सुबह 10 बजे से ही कर्फ्यू जैसे हालात