आला अधिकारियों ने भी किया निराश
ट्रक ऑनर एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रति ट्रक 12 सौ रुपये की वसूली के विरोध में डीसी संदीप सिंह से मिले और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि कोरोना काल में ट्रक-हाइवा मालिकों की स्थिति पहले से बदतर है. ट्रांसपोर्ट उद्योग बंदी के कगार पर है. ऐसे में एक फरवरी 2022 से माडा टैक्स के नाम पर प्रति ट्रिप 12 सौ रुपये का अतिरिक्त भार देकर सरकार ने ट्रांसपोर्ट उद्योग को बंद कराने का काम किया है. इससे पहले एसोसिएशन ने जिला खनन अधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी थीं, लेकिन कोई विचार नहीं किया गया. लेकिन उपायुक्त ने इसे सरकारी स्तर का मामला बताया.अब एसोसिएशन लड़ेगा आर पार की लड़ाई
मीडिया से बातचीत में एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि अब लड़ाई आर या पार की होगी, क्योंकि 12 सौ रुपये का अतिरिक्त भार सहन नहीं कर सकता. इस मामले में कुछ अधिकारियों से भी निराशा हाथ लगी है और अब हम सरकार के खिलाफ लड़ेंगे. सरकार हमारी बातें सुने और इस अतिरिक्त भार से छुटकारा दिलाने का काम करे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-elixir-of-freedom-celebrated-at-iit-ism/">धनबाद:आईआईटी आईएसएम में मनाया गया आजादी का अमृत महोसत्व [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-the-elixir-of-freedom-celebrated-at-iit-ism/">

Leave a Comment