Search

धनबाद : संतुलन खोने से पलटा ट्रक, नेशनल हाइवे घंटों जाम

Rajganj : जीटी रोड राजगंज दलूडीह ओवरब्रिज के समीप 17 दिसंबर शुक्रवार की आधी रात के बाद एक ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया. ट्रक पर मार्बल डस्ट कैमिकल लोड था. बता दें कि रोड निर्माण का काम होने के कारण जहां तहां घुमाव है, जहां किसी तरह का सिग्नल भी नहीं है, जिससे हर रोज कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है.  ट्रक पलटने के बाद घंटों सड़क जाम रही.

 पुलिस ने रास्ता चालू कराया

स्थानीय पुलिस की सक्रियता से आवागमन पुनः सुचारू रूप से शुरू कराया गया. ट्रक पलटने से केमिकल की सैकड़ों बोरियां रास्ते में बिखर गई.  हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. चालक, खलासी सभी सुरक्षित हैं. देर रात जी टी रोड पर ब्रिज में घुमाव के दौरान नियंत्रण बिगड़ा और ट्रक पलट गया.

 डस्ट की बोरियां अन्य वाहन पर लोड

मौके पर पुलिस पहुंची हुई है, जहां से अन्य वाहन पर डस्ट लोड होने का काम जारी है. ट्रक बरवाअड्डा की तरफ से तोपचांची की ओर जा रहा था. दलूडीह ब्रिज के समीप तेज रफ्तार के कारण असंतुलित हो गया. सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था, इसी कारण बड़ा हादसा टल गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-of-harijan-tola-forced-to-live-in-filth/">धनबाद

: गंदगी में जीने को मजबूर हरिजन टोला के लोग [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp