पुलिस ने रास्ता चालू कराया
स्थानीय पुलिस की सक्रियता से आवागमन पुनः सुचारू रूप से शुरू कराया गया. ट्रक पलटने से केमिकल की सैकड़ों बोरियां रास्ते में बिखर गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. चालक, खलासी सभी सुरक्षित हैं. देर रात जी टी रोड पर ब्रिज में घुमाव के दौरान नियंत्रण बिगड़ा और ट्रक पलट गया.डस्ट की बोरियां अन्य वाहन पर लोड
मौके पर पुलिस पहुंची हुई है, जहां से अन्य वाहन पर डस्ट लोड होने का काम जारी है. ट्रक बरवाअड्डा की तरफ से तोपचांची की ओर जा रहा था. दलूडीह ब्रिज के समीप तेज रफ्तार के कारण असंतुलित हो गया. सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था, इसी कारण बड़ा हादसा टल गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-of-harijan-tola-forced-to-live-in-filth/">धनबाद: गंदगी में जीने को मजबूर हरिजन टोला के लोग [wpse_comments_template]
Leave a Comment