Search

धनबाद : डीजल पर वैट घटाने के लिए आंदोलन करेगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन

DHANBAD : कोयलांचल ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने 10 जनवरी को धनबाद-झरिया के कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता में कई अहम मुद्दों की जानकारी दी गई. एसोसिएशन के नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि अगर सरकार और जिला प्रशासन उनकी वैट कम करने सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया तो 15 जनवरी के बाद एसोसिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अन्य राज्यों की तरह डीजल पर वैट कम करे. उन्होंने कहा कि डीजल पर वैट कम होने से ट्रक ऑनरों के साथ आम जनता को भी थोड़ी राहत मिलेगी. कहा कि स्थानीय उद्योगों में भी प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय ट्रक ऑनरों को लोडिंग का काम मिलना चाहिए. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से लोकल भाड़ा भी तय करने की मांग की. कहा कि ट्रांसपोर्टर की मनमानी के कारण 10 वर्ष पुराने भाड़ा पर ही ट्रक ऑनर काम कर रहे हैं, जिससे बढ़ती महगांई में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दुहराया कि 15 जनवरी तक मांगें पूरी नहीं हुई तो एसोसिएशन आंदोलन को बाध्य होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/fifteen-people-of-dhanbad-municipal-corporation-are-corona-positive/">धनबाद

नगर निगम के पंद्रह लोग कोरोना पॉजेटिव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp