Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाने की पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मुख्यालय-1 डीएसपी शंकर कामती ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गोविंदपुर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख 5 हजार रुपये नकद, 11 ट्रकों के पार्ट्स, बॉडी कटिंग उपकरण, गैस कटर व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड मुख्तार अंसारी, दिलीप ठाकुर उर्फ विवेक मुखर्जी व राजीबुल शेख शामिल हैं.
डीएसपी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से ट्रक चोरी की घटनाओं में संलिप्त था. चोरी के ट्रकों को काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग स्थानों पर बेच दिए जाते थे. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Leave a Comment