Dhanbad : झरिया कतरास मोड आइएसएल स्कूल के समीप झरिया-केन्दुआ मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया. सूचना मिलने झरिया पुलिस पहुंची, जिन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने शव उठाने का विरोध किया. बताते हैं कि बाइक संख्या JH 09 W 1482 पर सवार दो लोग झरिया की ओर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से केन्दुआ की ओर जा रहे ट्रक (संख्या JH 02 Y 3671) की चपेट में आ गये. ट्रक चालक भागने में सफल रहा.
बाइक को सौ फीट घसीटते ले गया ट्रक
बताया जाता है कि बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई, जिसे ट्रक करीब 100 फीट तक घसीट कर ले गया. एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, दूसरे गम्भीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों बोकारो जिला के चंदनकियारी के रहनेवाले थे. झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सूरज सिंह, पूर्व विधायक संजीव सिंह समर्थक अखिलेश सिंह, पिंकू चौबे सहित कई लोग घटना स्थल पर जमे रहे. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. हालांकि पुलिस ने शव को उठवा लिया है.
पूर्व विधायक संजीव सिंह के प्रतिनिधि रहे अखिलेश सिंह ने कहा कि जब परिजनों को सूचना दे दी गई थी और कुछ ही देर में वे लोगआ जाते तो शव को उठाना चाहिए था. परंतु विधायक पूर्णिमा सिंह के समर्थकों ने शव को उठाने दिया, जिससे जांच प्रभावित होगी.
यह भी पढ़ें : निरसा : चेन झपटने वाले गिरोह की महिला को लोगों ने पकड़ा