तोपचांची प्रखंड कार्यालय में हुआ समारोह का आयोजन
Topchanchi : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने 7 जुलाई को तोपचांची प्रखंड कार्यालय ds सभागार में आयोजित समारोह में लाभुकों के बीच सोना सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को गरीबों तक पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही सरकार गरीबों को सस्ते दाम पर राशन भी उपलब्ध करा रही है, जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का, पखंड प्रमुख आंनद महतो, उपप्रमुख हेमलाल महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, 20 सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sonamoti-and-mamta-of-jharkhand-will-participate-in-national-thang-ta-referee-seminar/">धनबाद: राष्ट्रीय थांग-टा रेफरी सेमिनार में झारखंड की सोनामोती व ममता लेंगी भाग [wpse_comments_template]
Leave a Comment