Search

धनबाद : टुंडू के मुखिया प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिखा, बूथ कब्जा का डर

Baghmara : बाघमारा (Baghmara) विधायक ढुलू महतो के गांव चिटाही की टुंडू पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बिनोद नापित ने मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग और हिंसा की आशंका जताई है. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती व सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. उन्होंने मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी कमल किशोर सिंह व वार्ड के निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति को पत्र देकर टुंडू पंचायत के बूथ नं 422, 423, 424, 425, 426, 427, 428, 429, 430, 431 में विशेष निगरानी की मांग की. पत्र में कहा गया है कि ये सभी बूथ अतिसंवेदनशील बूथों की श्रेणी में आते हैं. पिछले विधानसभा, लोकसभा और पंचायत चुनावों में भी बूथों पर कब्जा, मारपीट और हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं. मालूम हो कि बाघमारा प्रखंड में दूसरे चरण में चुनाव होना है. इधर, प्रत्‍याशी की शिकायत से इतर जिले की पुलिस और प्रशासन मतदान के दौरान सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था में जुटा है. जिले में अतिरिक्‍त बल का पहुंचने भी लगे हैं. गौरतलब है कि पहले चरण में भी नक्‍सल प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी और तोपचांची प्रखंड में चुनाव होना है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mango-juice-sucking-health-juice-being-sold-in-the-market/">धनबाद

: बाजार में बिक रहा सेहत का रस चूसनेवाला मैंगो जूस  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp